Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

पुलिस ने काटा बाइक का चालान तो परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश….

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बंदूक की गोली जैसी आवाज करने वाला साइलेंसर बुलेट में लगाने पर पुलिस ने 16 हजार का चालान काट दिया। इसके विरोध में बाइक मालिक ने परिवार के साथ एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचकर हंगामा कर दिया। कमिश्नरी पर परिवार के साथ आत्मदाह का प्रयास किया।

27 सितंबर को साकेत चौराहे पर पुलिस ने मवाना रोड लाल पार्क निवासी रोहित की बुलेट का 16 हजार रुपये का चालान किया। इसके विरोध में रोहित को साथ लेकर उसकी मां मुकेश देवी और पिता अशोक कुमार मंगलवार को एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंचे। यहां चालान को लेकर विरोध जताया और हंगामा कर दिया। इसके बाद परिवार कमिश्नर कार्यालय पहुंचा और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीनों लोगों को बचाया। इसके बाद पुलसि तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

रोहित की मां मुकेश देवी ने बताया कि उनकी तबीयत खराब थी और बेटा दवा लेने गया था। इसी दौरान पुलिस ने चालान कर दिया। साथ ही बाइक सीज की गई।

Share
Now