राजधानी दिल्ली में स्वरूप नगर थाना इलाके की गली नंबर 14 में रहने वाली एक महिला पर पड़ोसी के पिटबुल डॉग ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया।
पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. घायल महिला का इलाज चल रहा है।पीड़ित महिला ने पड़ोसी परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दरअसल, मामला दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को सुबह पौने 9 बजे की है. स्वरूप नगर इलाके की गली नंबर 14 का है. यहां की रहने वाली रिया देवी ने देखा कि पड़ोसी परिवार की महिला अपने पिटबुल डॉग को रिया के घर के आगे शौच कराने के लिए लाती है।
दोनों महिलाओं के बीच बहस हो रही है। रिया के पास में पड़ोसी का पिटबुल डॉग सड़क पर घूम रहा है. इतने में दोनों महिलाओं को झगड़ता देख एक लड़का उनके पास जाकर खड़ा हो जाता है।
पिटबुल उस लड़के को सूंघना शुरू कर देता है और उसके पैर पर दांत गड़ाने की कोशिश करता है। लड़का डर के मारे पीछे हो जाता है. इसके बाद घर के दरवाजे पर खड़ी पड़ोसी महिला रिया के पास आकर खड़ी हो जाती है. पिटबुल डॉग अपनी मालकिन के पास आता है। तभी अचानक से वह रिया के पास जाता है और उस पर झपट्टा मार देता है।
शोर मचने पर गली में हंगामा मच गया. इतने में पड़ोसी महिला के परिवार के लोग भी बाहर आ जाते हैं। उसका बेटा पहले तो पिटबुल को उठाकर घर में ले जाता है। युवक फिर से बाहर निकलता है और रिया को धक्का दे देता है। पिटबुल भी रिया पर हमला कर देता है।