नावकोठी/बेगूसराय/संवाददाता
थाना क्षेत्र से मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज पुलिस को हाथ लगी है।मैसेज हाथ लगते ही अति शीघ्र कार्रवाई करते हुए पुलिस मोबाइल से धमकी देने वाले दोनों युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के मोबाइल फोन 94731 91412 पर मोबाइल नंबर 620 22 92 947 से मुख्यमंत्री को बम से उड़ा देने की धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ।धमकी भरा मैसेज की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई।तकनीकी शाखा से मिली जानकारी पर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में धमकी देनेवाले के घर पर छापा मारा गया।थाना के बभनगामा ग्राम वार्ड नंबर 15 निवासी श्रवण कुमार की पत्नी सुमन देवी के नाम से मोबाइल का पता चला।मोबाइल धारक ने बताया कि मोबाइल मेरा 17 वर्षीय पुत्र चलाता है।उसे गिरफ्तार कर पूछताछ से पता चला कि इसी गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी अजय कुमार उर्फ बूलन सिंह के पुत्र 26 वर्षीय निक्कू सिंह के साथ मिलकर दहशत फैलाने के लिए एवं प्रशासन को परेशान करने के लिए ऐसी व्यूह रचना की गई थी।दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।मुख्यमंत्री को धमकी भरा खत लिखने की स्वीकारता और मोबाइल बरामदगी के आधार पर दोनों व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
