समाजसेवी प्रकाश बाबा की पहल से मरीज को खोया हुआ जांच रिपोर्ट मिला

तालझारी-सांहेबगंज जिला तालझरी में विगत 2 सप्ताह पूर्व किसी मरीज का जांच रिपोर्ट तालझारी थाना क्षेत्र के करणपुरा एवं तालझारी के बीच निमघुटू गांव के मुख्य सड़क के पास गिर गया था जिनमें सूर्या स्पेशलिस्ट नर्सिंग होम का जांच रिपोर्ट था संजोग बस सोमवार को समाजसेवी प्रकाश बाबा उसी राह से गुजर रहे थे की स्थानीय लोगों ने प्रकाश बाबा को रुकवाया और उनका हालचाल पूछने लगे तभी बातों ही बातों में गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि बाबा कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति का मेडिकल जांच रिपोर्ट गिरा गया था क्या इस बात की आपको जानकारी है जैसे ही प्रकाश बाबा ने यह बात सुनी तो तुरंत उस रिपोर्ट को मंगवाया और मरीज के दिए गए नाम,पता एवं मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया था उक्त व्यक्ति ने अपने आप को राजमहल थाना क्षेत्र के मटियाल का रहने वाला अपने आप को बताया तभी सभी बात की जानकारी प्रकाश बाबा द्वारा उक्त मरीज के परिजन को दी गई तथा मरीज के परिजन को बुलाकर सभी कागजात उन्हें सही सलामत दे दिया गया,वही मरीज के परिजन द्वारा इस सराहनीय कार्य को लेकर समाज सेवी संत प्रजापति प्रकाश बाबा को बहुत-बहुत धन्यवाद दिए।

Share
Now