उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल में फंसे 40 मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं।
टनल में फंसे मजदूरों को 106 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक टनल में फंसे मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है. इसी बीच अब मजदूरों के परिजन धीरे-धीरे उत्तरकाशी पहुंचने लगे हैं।
सरकार की हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनएचआईडीसीएल ने कहा, “शुक्रवार देर शाम कुछ चटकने जैसी आवाज़ आई जिसके बाद सुरंग में दहशत का माहौल हो गया.” डर जताया जाने लगा सुरंग की छत गिर सकती है.
एनएचआईडीसीएल ने एक बयान जारी कर कहा कि “सुरंग के और धंसने की आशंका के चलते फिलहाल बचाव अभियान रोक दिया गया है।
आपको बता दें रविवार को एक निर्माणाधीन सड़क के लिए बन रही सुरंग का एक हिस्सा गिर गया जिससे क़रीब 40 मज़दूर उसमें फंस गए. तब से सुरंग का मलबा निकालने का काम किया जा रहा है।
बचावदल में शामिल अधिकारी रेडियो के ज़रिए सुरंग में फंसे मज़दूरों से संपर्क बनाए हुए हैं।