रास्ते कभी खत्म नहीं होते- लोग हिम्मत हार जाते है….


इस दुनिया में कई ऐसे सफल लोग है, जिन्होंने अपने दम पर बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए है। मगर आज के दौर में सफलता हासिल करके उस मंच पर डटे रहना ख़ास बात होती हैं। वैसे तो दुनिया में हर प्रोफेशन में ऊचाईयां छूना सफलता का प्रतीक माना जाता हैं और ऐसी हिम्मत रखने वाले इस दुनिया में बहुत हि कम लोग हैं।


आज हम आपको ऐसे बिजनेसमैन के बारे में बताएंगे जिन्होंने दिल्ली विश्विधालय से पढाई करते हुए बिजनेस के क्षेत्र में हाथ आजमाया और सफलता हासिल की। इसके साथ-साथ बिजनेस की प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में शामिल होकर इंडस्ट्री में नये-नये आयाम गढ़ रहे हैं।
सचिन कुमार मीना, जो की एक व्यवसायी है।

जो दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं. 25 वर्ष की उम्र में बिजनेसमैन सचिन कुमार मीना ने “एकलव्य इवेंट्स” संस्थापक और सीईओ हैं। इसके साथ-साथ सचिन कुमार मीना अच्छे कलाकार भी हैं। उन्होंने काफी कम उम्र में सफलता हासिल कर युवाओ के लिए एक मिसाल कायम की हैं।


आपको बता दे कि सचिन कुमार मीना हमेशा से अपने काम के प्रति निष्ठावान और कर्मठ रहे हैं, जो सफलता तक पहुँचने का एक मात्र साधन रही।

इसलिए सचिन कुमार मीना ने अपनी मेहनत के बलबूते समाज में ख्याति अर्जित की और समाज में युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक सीख भी प्रदान की। सचिन कुमार मीना के एक सफल बिजनेसमैन बनने में न सिर्फ परिवार ने सपोर्ट किया बल्कि इनके दोस्तों ने भी इनका साथ बखूबी निभाया।


आपको बता दे कि आजकल सचिन कुमार मीना सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर काफी चर्चित शख्सियत साबित हो रहे है। “एकलव्य इवेंट्स” भारत की अग्रणी आयोजक कंपनी हैं और राजस्थान की आयोजक कंपनी के तौर पर भी स्थापित हो रही हैं।


सचिन कुमार मीना और उनकी कंपनी ने नामी-गिरामी राजस्थानी कलाकारों के साथ काम किया। साथ ही पंजाबी-हरियाणवी गानों के लिए भी काम किया।
इतने कम समय में दिन-रात मेहनत करके स्वयं को ही नही अपितु अन्य कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारने और लोगों के सामने टैलेंट पेश कर उन्हें भी सफलता की ओर अग्रसर किया।

यह कहना बिलकुल भी गलत नही होगा कि सफल बिजनेसमैन सचिन कुमार मीना ने यह साबित कि सफलता प्राप्त करने के लिए कौशल और जज्बे की आवश्यकता होती हैं।

Share
Now