5 बहनों का इकलौता भाई छुड़ाया, पुलिस कमिश्नर से लिपटकर रोईं मासूम बहनें, पैरों में गिर पड़ी मां….

लुक्सर गांव से अगवा 11 साल के बच्चे के एक किडनैपर को पुलिस ने सोमवार को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया. जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे.

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में 5 बहनों के इकलौते भाई की किडनैपिंग का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही बच्चे को सकुशल उसके परिवार के पास भेज दिया गया है. जितनी देर तक मासूम किडनैपर्स के कब्जे में रहा, पूरे घर का रो-रोकर बुरा हाल था. मां बेहाल थी और बहनें रो रही थीं. नोएडा पुलिस ने 10 घंटे के बड़े ऑपरेशन के दौरान एक अपहरणकर्ता को मार गिराया जबकि दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने इनके पास से फिरौती के 29 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. 

सोमवार देर शाम बच्चे को छुड़ाने के बाद जब पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह अपनी टीम के साथ लुक्सर गांव स्थित बच्चे के घर पहुंचे. इस दौरान बच्चे की मां पुलिस कमिश्नर के पैरों से लिपट पड़ी और बहनें पुलिस अफसर से लिपटकर रोने लगीं. पुलिस कमिश्नर ने भी बच्चों को दुलारा और विनम्रता दिखाते हुए बच्चों की मां को पैर छूने से रोका. 

पुलिस अफसर आलोक सिंह से मासूम के परिजनों ने कहा कि आपने हमारे बच्चे को वापस लाकर घर के चिराग रोशन कर दिया. आज नोएडा पुलिस की वजह से हमारे घर का चिराग का सकुशल लौट पाया है. 

Share
Now