ओल्ड संत जेवियर एसोसिएशन व लोयला एलुमिनि एसोसिएशन ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लगाया मेडिकल शिविर…

साहिबगंज:-मानव सेवा में लगातार अपनी भूमिका निभाने वाला ओल्ड जेवेरियन एसोसिएशन फिर लोगों के लिये सामने आया है।दरअसल मामला बाढ़ पीड़ित इलाकों में बीमार लोगों से संबंधित है।जहां संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य सह ओल्ड जवेरियन एसोसिएशन के अध्यक्ष हिलेरी डिसूजा व लोयला एल्यूमिनी एसोसिएशन जमशेदपुर ने संयुक्त रूप से अपने सदस्यों के साथ मेडिकल जाँच शिविर लगाकर बाढ़ पीड़ित बीमार लोगों की मुफ्त जांच कर उनके बीच दवाई का वितरण किया।मौके पर सूर्या सुपर स्पेशलिस्ट के डॉक्टर सुमित कुमार व जमशेदपुर के डॉक्टर अमित मुखर्जी ने बाढ़ पीड़ितों की जाँच की।इसके बाद संस्था के सदस्यों ने डॉक्टर के पुर्जे के अनुसार पीड़ित लोगों के बीच दवाई बांटी।शिविर में मुख्य रुप से पेट दर्द,जाड़ा बुखार,सर्दी सर दर्द जुखाम,बुखार,जोड़ों का दर्द व डायरिया से संबंधित रोगी देखे गए।मेडिकल शिविर में शकुंतला सहाय घाट पर 87 लोगों की जांच कर उन्हें दवाई दी गयी।साथ ही गुल्ली भट्टा के सामुदायिक भवन में 58 लोगों की जांच कर उन्हें दवाई दी गयी।मौके पर मिस्टर रोनाल डिकोस्टा,राम कुमार पाण्डेय,लोयला कॉलेज के प्राचार्य फादर पीयूष फर्नांडिस,संत जेवियर स्कूल साहिबगंज के प्राचार्य फादर हेलरी डिसूजा, रविन राय,अरुण कुमार गुप्ता, कृष्णा सिंह,ओम प्रकाश चतुर्वेदी व जॉन बेसरा सहित संत जेवियर स्कूल के शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।

Share
Now