चंदेरी मीडिया संघ की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, संघ के संरक्षक ब्रजकिशोर ने…..

चंदेरी- चंदेरी मीडिया संघ की नवीन कार्यकारिणी की बैठक गत दिवस मंगलवार को करके वाले बाबा हनुमान मंदिर फतेहाबाद में हुई चंदेरी मीडिया संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवीन कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई ! संघ के संरक्षक ब्रजकिशोर लालमणि स्वदेश समैया के प्रस्ताव से नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें नए पद पर अध्यक्ष पद पर राहुल याज्ञनिक उपाध्यक्ष पद पर रिजवान खान एवं कल्याण अहिरवार सचिव राकेश वैरसिया सह सचिव अजय कुशवाह कोषाध्यक्ष अमित जैन सह कोषाध्यक्ष केशव कोली संरक्षक निर्मल विश्वकर्मा प्रवक्ता मुकेश रैकवार परम जैन कार्यालय प्रभारी राजेश लोधी सह कार्यालय प्रभारी आकाशदीप याज्ञनिक को नियुक्त किया बैठक संपन्न होने के बाद स्नेह भोज का आयोजन हुआ !

Share
Now