साधु बना राक्षस प्रसाद विक्रेता की तलवार से काटी गर्दन..

सम्भल में गंगा घाट पर हुई प्रसाद विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर हत्यारोपी साधु को गिरफ्तार किया है पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है।

गंगा घाट हत्या की सनसनीखेज वारदात रजपुरा थाना क्षेत्र में टीपाइंट के पास स्थित गंगाघाट की है। जहां कल रात एक प्रसाद विक्रेता की हत्या हुई। एसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रसाद विक्रेता गंगा घाट पर शराब पी रहा था जिससे साधु रुद्राक्ष गिरि ने मना किया तो वह गाली बकने लग। जिसके बाद साधु ने तलवार से काटकर उसकी हत्या कर दी।
आपको बता दें कि पुलिस ने प्रसाद विक्रेता की हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Share
Now