अपनी सीट और नेम प्लेट ना होने पर विधायक हुए आग बबूला! अधिकारियों को हड़काया देखें वीडियो….

यूपी के एटा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे विधायक अफसरों पर भड़क गए। तहसील सभागार में सीट लगी न होने के चलते विधायक नाराज थे। इसको लेकर विधायक ने अफसरों की जमकर लताड़ लगाई।

यूपी के एटा जिले में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे विधायक सत्यपाल सिंह राठौर अचानक अधिकारियों पर भड़क गए। विधायक ने इस दौरान अफसरों और कर्मचारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। विधायक यहीं नहीं रुके उन्होंने अधिकारियों को देख लेने की भी चेतावनी दे डाली। विधायक को आग बबूला देख तहसीलदार ने उन्हें शांत कराने की कोशिश भी की लेकिन विधायक के तेवर कम नहीं हुए। विधायक के तीखे तेवर का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एटा जिले के अलीगंज तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। सभागार में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार को पहुंचा था लेकिन वह नहीं पहुंचे थे। सभागार में सीओ राजकुमार सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार जन समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान भाजपा विधायक तहसील सभागार में पहुंच गए। विधायक को देखकर तहसीलदार ने सत्यपाल सिंह को बैठने को कहा।

Share
Now