जल जीवन हरियाली एवं PM नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को हम सभी छात्रों को भी वृक्षरोपण करने का संदेश…

स्वच्छता का प्रतीक है पेड़ लगाना-छात्रा अनुष्का पाण्डेय

रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय पश्चिम चंपारण-बिहार

इंट्रो ,विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बाल्मीकिनगर निवासी औऱ एक जिला संवाददाता राजेश पाण्डेय पश्चिम चंपारण जिला स्थित ★अनुष्का पाण्डेय★ ने वृक्षारोपण ●नींबू● का पौधा लाने के साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को सन्देश देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करते हुए हम सभी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक पौधा अवश्य लगाने अभिवादन करते है।

Share
Now