उतराखणड मे मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार व पहाडो से पलायन पर नाराजगी जताई
देहरादून- सविथान बचाव गठबंधन के पदाधिकारियों की बैठक कनाट पैलेस चकराता रोड देहरादून में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता श्रीमती रईश फातिमा जी ने की और बैठक का संचालन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव सविथान बचाव गठबंधन के पदाधिकारी गुलफाम अली ने किया,
बैठक में उतरखणड मे मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त की और सरकार व प्रशासन से माग की गई की वह मुसलमानों का उत्तरकाशी, पुरोला, ननदगराम चमौली, टिहरी और धारचूला मे उत्पीडन करने व मुसलमानों के घरो व दुकानो मे तोड़ फोड़ करने वालो व मुसलमानों को पहाडो से जबरन पलायन करने वालो पर कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग की गई और रूद्रपुर नर्स हत्या काण्ड व सौहलपुर गाडा के जिम ट्रेनर वसीम अहमद उर्फ मोनू हत्या काण्ड की सीबीआई जाच की माग की गई
सविथान बचाव महागठबन का कहना है कि अगर कोई अपराध करता है तो उसे कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए अपराधी के पुरे समान को दोषी नही मानना चाहिए
बैठक में सविथान बचाव गठबंधन को ग्रास लेवल पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया है और समाज के दबे कुचले हर समाज के लोगों की लढाई हर स्तर पर लडने का निर्णय लिया गया है
।बैठक में मुख्य रूप से प्रेस एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष डाक्टर इफ्तिखार त्यागी जी, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली जी, प्रदेश सचिव नासिर अहमद जी, उतरखणड बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रजिया बेग जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राव नसीम अहमद जी, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली जी, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता फुरकान अहमद कुरैशी जी, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डाक्टर सलीम अंसारी जी, वसीम अहमद जी, मुहम्मद फारूक अहमद आदि ने भाग लिया।