जहर पीकर थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, कहा- साहब हमारी शादी करवा दो, अस्पताल में…

मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक और युवती ने जहर (Poison) खा लिया. फिर दोनों थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से शादी कराने में मदद मांगी. जैसै ही पता चला दोनों ने जहर खाया है, फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को ग्रामीणों को सौंप दिया है. मामला खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, इलाके के एक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों जहर खाने के बाद खुद थाने पहुंच गए और पुलिस से शादी कराने में मदद की गुहार लगाई.

फिर दोनों को फौरन अस्पताल भेजा गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल खरगोन में आईसीयू वार्ड में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.

Share
Now