कैराना: भास्कर इंटरनेशनल स्कूल मे वाहन चालक कर रहे ह बच्चों की जान सें खिलवाड़, हाइवे पर रॉंग साइड सें बहुत तेज़ी सें आते ह स्कूली वाहन, जिसके चलते मंगलवार सुबह भास्कर इंटरनेशनल स्कूल की गलत दिशा सें आरही बस ने शामली की तरफ सें आरहे एक ऑटो मे टककर मार दी जिसमे ऑटो मे बैठे तीन लोग गंभीर रूप सें घायल हो गए, घायलों मे एक महिला भी बताई जा रही है, गनीमत यह रही की बस मै बैठे किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आयी, अब देखना होगा ही स्कूल प्रबंधन की तरफ सें वाहन चालकों पर क्या कार्यवाही होती या स्कूल प्रबंधन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है.
बच्चों की जान से खिलवाड़ कर सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ चला अभियान खानापूर्ति ही नजर आ रहा है। सड़कों पर अभी भी बेखौफ स्कूल संचालक स्कूली वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं।
भास्कर इंटरनेशनल स्कूल मे हो रहा मासूमो की जान सें खिलवाड़! गलत दिशा सें आरही बस ने ऑटो मे मारी….

Oplus_131072