थानाध्यक्ष को नेता ने दी वर्दी उतरवाने की धमकी-संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर- किया गिरफ्तार….

मुजफ्फरनगरचरथावल थानाध्यक्ष को एक तथाकथित नेता द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले तथाकथित नेता लियाकत पर पहले से 9 मुकदमें दर्ज है। जिसके बाद नाम चमकाने व सुर्खियां बटौरने के चक्कर में लियाकत ने थानाध्यक्ष से एक और मुकदमा अपने नाम करवाने के लिए कहा।

जब थानाध्यक्ष ने इस तरह का कृत्य करने से मना कर दिया तो तथाकथित नेता लियाकत का पारा चढ़ गया और उसने थानाध्यक्ष एमपीसिह को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है।

ऑडियो में नेता साफ तौर पर बोल रहा है कि तुम्हारी नौकरी खा जाउंगा, हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए।

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए थाना चरथावल पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को दौराने पुलिस कार्यवाही के कुटेसरा नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त थाना चरथावल पर पंजीकृत<犀利士 /strong>

1. CN- 157/2021 US- 147,148,149,307,452,323,324,504,506 IPC व

2. CN- 167/2021 US- 307,186,189,500,504,506 IPC व 72 IT ACT मे वाँछित अपराधी था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. लियाकत पुत्र नानू  निवासी ग्राम न्यामू  थाना चरथावल मुजफ्फरनगर

बरामदगी
1. स्विफट कार नम्बर- UP 14 AB 1619
2. 01 तमंचा मय 01 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर

नोट-

1. अभियुक्त पर गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।

2. उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दी गई है। 

3. अभियुक्त की संपत्तियों के विवरण की जांच कर उन्हे धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सीज किया जाएगा।

    मीडिया सेल मुजफ्फरनगर पुलिस

Share
Now