“देश का राजा झूठ बोलता है”PM मोदी को लेकर नरेश टिकैत का बड़ा बयान !कहा CM योगी कुछ….

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पीएम मोदी को राजा की संज्ञा देते हुए कहा कि देश का राजा झूठा है. उन्होंने गन्ना के समर्थन मूल्य को बढ़ाने के उनके ऐलान का हवाला देते हुए कहा कि बीते नौ साल में वो वादा पूरा नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने सलाह दी कि कम से कम झूठ तो न बोले जनता से. वह अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा केंद्रीय सेवाओं में जाटों को आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे.

यह बोले नरेश टिकैत.कहा कि उन्हें यहां बुलाया गया है इसलिए उन्हें अच्छा लगा. वह बोले कि जाट बिरादरी की जरूरत है आरक्षण. देश की आजादी में इस जाट बिरादरी का बहुत ही योगदान रहा है. खेल के क्षेत्र में भी बहुत योगदान रहा है. 90 प्रतिशत म्हारे लडके और लड़कियां देश के लिए विदेश से मेडल जीतकर ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह सेना में भी जाटों की अच्छी भूमिका है. आरक्षण का तो इनका हक बनता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए, जितना भी हक बनता है वह आरक्षण देना चाहिए.

उन्होंने सीएम योगी को लेकर कहा कि उन पर ऊपर का कोई न कोई दवाब है लेकिन वे कुछ करने के मूड में हैं. योगीज़ी के पेंच कहीं से ऐंठ रखे हैं जिस वजह से किसानों को अधिक सुविधा नहीं दे सकते हैं. हमें यह कहने में जरा भी गुरेज नहीं है कि सीएम योगी ने गांवों को बहुत अच्छी बिजली दे रखी है, बस बिल थोड़ा अधिक आ रहा है. इसे कम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसानों को पंजाब में गन्ना का 382 रुपए प्रति क्विटंल समर्थन मूल्य मिल रहा है. यहां यह 350 रुपए है, इसे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने जाटों के लिए आरक्षण की मांग को जोरशोर से उठाया. उन्होंने भाजपा के जाट नेताओं को लेकर कहा कि संजीव बालियान तो हमारे घर का आदमी हैं , लेकिन वह सरकार के दबाव में हैं.

Share
Now