दरोगा ने बेटे को फोन कर कहा मेरे अंतिम संस्कार की तैयारी करो! ओर फिर गोली मारकर दे दी जान…..

लखनऊ में पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ज्ञान सिंह यादव ने मंगलवार देर रात बेटे को फोन कर कहा कि मेरे अंतिम संस्कार की तैयारी कर लो। कुछ देर बाद न्यू हैदराबाद में स्थित अपने किराए के मकान में सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ज्ञान सिंह यादव (54) ने मंगलवार देर रात बेटे को फोन कर कहा कि मेरे अंतिम संस्कार की तैयारी कर लो। कुछ देर बाद न्यू हैदराबाद में स्थित अपने किराए के मकान में सर्विस पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। अनहोनी की आशंका पर बुधवार सुबह परिजन न्यू हैदराबाद पहुंचे। खिड़की से देखा तो बिस्तर पर खून से सना शव पड़ा नजर आया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ शव निकाला। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मूलरूप से कन्नौज निवासी ज्ञान सिंह यादव का परिवार कानपुर के श्यामनगर इलाके में रहता है। वह 1988 बैच के सिपाही थे। प्रमोशन के बाद दरोगा हुए थे। वर्तमान में वह पुलिस लाइन लखनऊ में तैनात थे। न्यू हैदराबाद में स्थित मनोरमा शुक्ला के मकान में किराए पर अकेले रहते थे। पुलिस को ज्ञान सिंह के बेटे ध्रुव ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे पिता ने फोन किया था। घबराए हुए थे। तभी कुछ आशंका हो गई थी। इसलिए वह और अन्य परिजन कुछ घंटे बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए थे। सभी लोग सबसे पहले उनके घर पहुंचे। शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर जाकर छानबीन की। पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि दाहिनी कनपटी से पिस्टल सटाकर गोली मारी गई। गोली भीतर फंसी मिली।

बहकी बहकी बातें कीं..परेशान थे..वजह का पता नहीं
पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे दरोगा के परिजनों ने ज्यादा कुछ बातचीत करने से इनकार कर दिया। परिजनों के मुताबिक ज्ञान सिंह ने रात में बेटे के अलावा भी अपने तीन चार रिश्तेदारों को फाेन किया। सब से एक जैसी ही बातें की। बहकी-बहकी बातें सुनकर सब हैरान थे। पुलिस को परिजनों ने बताया कि जब कॉल की थी तो वह बेहद परेशान लग रहे थे। उनसे कई बार परेशानी की वजह पूछी गई लेकिन नहीं बताया। वहीं सुसाइड नोट भी नहीं मिला। इसलिए खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है।

कॉल कट हुई..फिर नहीं रिसीव हुई
अजीबोगरीब बातचीत करने के बाद ज्ञान सिंह ने अधूरी बातचीत के दौरान ही कॉल कट कर दी थी। बेटे ध्रुव ने उनको कई बार कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुई। परिजनों का कहना है कि उसी वक्त आशंका हो गई थी कि ज्ञान सिंह ने कुछ कर लिया है। बाद में आशंका सही साबित हुई। घटना के बाद से उनकी पत्नी गीता, बेटा व अन्य परिजन बदहवाश हो गए।

Share
Now