लूट की सूचना निकली फर्जी तथ्यों की जांच कर सहारनपुर पुलिस ने किया खंडन…

दिनांक 05-04-2022 को वादी सुरेन्द्र पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम सढौली हरिया थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर ने थाना कोतवाली देहात की चौकी मल्हीपुर पर आकर समय 14.55 बजे सूचना दी कि स्पलैंडर बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा मल्हीपुर-बडगांव रोड पर वादी के निवास से करीब 01 किमी0 पहले हथियार के बल पर 50,000/- रूपये लूट लिये हैं।
SSP सहारनपुर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी द्वितीय, सहारनपुर को सौंपी गयी। जांच में पाया गया कि वादी द्वारा अपने कथन बार-बार परिवर्तित किये गये। पहले लूटी गयी धनराशि 50,000/- रूपये बतायी गयी तथा पूछताछ करने पर बाद में 6,100/- रूपये बतायी गयी। CCTV फुटेज चेक किये गये तो इस रोड पर ऐसा कोई व्यक्ति नहीं देखा गया। वादी द्वारा भी CCTV में किसी व्यक्ति की पहचान नही की गयी। घटनास्थल के पास स्थित नर्सरी में काम करने वाली महिलाओं ने भी इस प्रकार की कोई घटना घटित होने से इन्कार किया है। लूट की घटना असत्य है, जिसका सहारनपुर पुलिस पूर्णरूप से खंडन करती है और अनुरोध करती है कि बिना सत्यता की जांच किये इस प्रकार का ट्वीट /खबरे प्रकाशित ना करें।

Share
Now