मंदिर से लौट रहे थे पति-पत्नी, ‘आदमखोर’ भालू का हुए शिकार, दोनों को जिंदा….

पन्ना जिले में मंदिर से लौट रहे पति-पत्नी पर भालू ने हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि घटना के तीन घंटे बाद वन विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और भालू को बेहोश कर पिंजरे में बंद किया.

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मंदिर से भगवान के दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी पर भालू ने हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई बार भालू के हमले की घटना होती रही हैं. मृतकों की पहचान पन्ना के रानीगंज निवासी मुकेश राय और उनकी पत्नी गुड़िया राय के रूप में हुई है. 

यह घटना उस समय हुई जब पति-पत्नी जंगल मे बने खेरमाई माता मंदिर दर्शन करने गए थे. घर लौटते समय भालू ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया. दोनों ने काफी देर तक भूल से संघर्ष किया लेकिन खूंखार भालू ने एक-एक कर दोनों को मार डाला. जब गांव के कुछ लोग पानी लेने जंगल की तरफ गए तो भालू को शव पास देखा. तब इस घटना का खुलासा हुआ. 

Share
Now