मातम में बदली शादी की शहनाई की खुशियां ! बाप बेटे समेत तीन की मौत से परिवार में मचा कोहराम…..

बिजनौर जनपद के बढ़ापुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इनके अलावा एक घायल हुआ है। बाइक सवार बाप-बेटा शादी के कार्ड बांटने के लिए रिश्तेदारी में जा रहे थे। पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा है।

बढ़ापुर के गांव सादातपुर गढ़ी निवासी नफीस अहमद अपने बेटे शाहरुख इस्लाम के साथ बाइक द्वारा गांव रामजीवाला जा रहे थे। बताया गया कि तीन मार्च को शाहरुख की शादी है, जिसकी शादी का कार्ड रिश्तेदारी में देना था। उधर, मंडावली थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर रतन निवासी सलीम गांव इस्लामगढ़ में अपने भांजे समीर की बरात में शामिल होने के लिए दोस्त तहसीम के साथ बाइक से गांव इस्लामगढ़ जा रहा था।

बढ़ापुर-शाहलीपुर कोटरा मार्ग पर गांव नूरपुर अरब के समीप गगन ईंट भट्ठे के सामने दोनों बाइकों की आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में नफीस अहमद (48) पुत्र अब्दुल हमीद और उसके पुत्र शाहरुख इस्लाम (22) और दूसरी बाइक पर सवार तहसीम (42) पुत्र इब्राहिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सलीम को नगीना सीएचसी भेजा, जहां से गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तीन साल पहले हो गई थी शाहरुख के भाई की मौत
बताया गया कि तीन मार्च को गांव गांवड़ी निवासी युवती से शाहरुख की शादी होनी थी। पिता-पुत्र मजदूरी करते थे। तीन वर्ष पूर्व शाहरुख के बड़े भाई फहीमुद्दीन की पूना में मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर मृतक के घर व गांव में गम का माहौल है

शादी की खुशियां मातम में बदलीं
बढ़ापुर में सड़क हादसे में नफीस व उसके पुत्र शाहरुख इस्लाम की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। एक सप्ताह बाद जिस घर में शादी की शहनाई बजनी थी, वहां आज मातम पसरा है। नफीस ने शाहरुख इस्लाम का पास के ही गांव गांवड़ी में रिश्ता तय किया था। जिसकी तीन मार्च को बरात जानी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। किसी को क्या पता था कि शनिवार का दिन उनके परिवार के लिए मनहूस साबित होगा। नफीस की चारों बेटियों की शादी हो चुकी है। अब दोनों बेटे और खुद घर का मुखिया नफीस इस दुनिया में नहीं है। तीन वर्ष पूर्व बेटे फहीमुद्दीन की मौत हो गई थी।

Share
Now