राजमहल में चार करोड़ एकसठ लाख की लागत से बनेगा भव्य आउटडोर स्टेडियम:-अनंत ओझा

राजमहल के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी हैं।
राजमहल में भव्य आउट डोर स्टेडियम का होगा निर्माण।

साहिबगंज:-राजमहल में चार करोड़ एकसठ लाख की लागत से भव्य आउट डोर स्टेडियम का निर्माण होगा।जिसकी जानकारी राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मंगलवार को दिया।राजमहल क्षेत्र के युवाओं की लंबित मांग को पूरा करते हुए राजमहल में शीघ्र ही लगभग चार करोड़ इकसठ लाख की लागत से
बनकर तैयार होने वाले स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा।जिसका स्वीकृति नई सिरे से प्रदान कर दी गयी हैं।विधायक अनंत ओझा ने बताया कि राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के आस पास ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र हैं।जिस वजह से खिलाड़ियों को सुविधा नहीं मिल पाती हैं!यहां एक बेहतर स्टेडियम निर्माण की अति आवश्यकता है। इस दिशा में वर्ष २०१८ में इस स्टेडियम के निर्माण हेतु ३ करोड़ ८३ लाख की लागत से निर्माण की स्वीकृति मिली थी।इस कार्य को साहेबगंज ज़िला स्तर से ही निविदा प्रकाशित कर कार्यादेश झारखंड सरकार के युवा कार्य विभाग से मिला था।परंतु विभागीय दाव पेंच में यह योजना फसी रही।पुनः विधानसभा समिति के माध्यम से राजमहल विधायक के द्वारा की गयी पहल के बाद युवा कार्य विभाग ने कल युवा कार्य विभाग के प्रधान सचिव अमिताभ कौशल की उपस्थिति में खेल कूद विभाग द्वारा आऊटडोर स्टेडियम की पुरानी योजना की संशोधित दर की जानकारी।विभाग ने स्वीकार किया की पूर्व के प्रस्तावित तीन करोड़ तेरासी लाख को अब नए संशोधित दर पर स्टेडियम का निर्माण चार करोड़ इकसठ लाख की लागत से भवन निर्माण निगम के माध्यम से कराई जाएगी।सरकार द्वारा घोषित यह स्टेडियम इस क्षेत्र के लोगों खासकर युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में आगे ले जाने के तहत यह एक नायाब तोहफा साबित होगा।स्टेडियम बन जाने के बाद यहा खेल आयोजन, विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू होंगी,जिससे युवा पीढ़ी अपने पसंदीदा खेलों की तरफ ध्यान दे पाएगी।उन्होंने ने कहा पूर्ववर्ती रघुबर सरकार के समय से ही लगातार स्टेडियम का मांग करता रहा हुँ।जिसकी स्वीकृति प्रदान 2018 में राजमहल में आउटडोर स्टेडियम निर्माण हेतु खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के आदेश आलोक में 29-03-18 को 3 करोड़ तिरासी लाख नम्बे हजार की लागत से प्रसासनिक स्वीकृति प्रदान कर विभागीय आवंटन का आदेश दिनांक 29-03-2018 आवंटनादेश दिनांक-29.03.18 द्वारा प्रथम किस्त के रूप में रू0 (एक करोड पाँच लाख)मात्र उपायुक्त साहेबगंज को आवंटित की गई थी।यह योजना उपायुक्त, साहेबगंज के माध्यम से कार्यान्वित किया जाना प्रावधानित था परन्तु योजना का कार्यान्वयन प्रारंभ नहीं हो पाया तथा उपायुक्त,साहेबगंज द्वारा यह कार्य झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड,राँची से कराये जाने के अनुरोध के आलोक में विभागीय प्रसांगिक पत्रों द्वारा यह कार्य कराने हेतु
झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड,राँधी
को प्राधिकृत करते हुए इस योजना हेतु आवंटित राशि रू0 (एक करोड़ पाँच लाख)मात्र उपायुक्त,साहेबगंज से प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया था।तद्आलोक में कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल.साहेबगंज के द्वारा बैंक डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से (एक करोड पाँच लाख) झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लि० रॉची को उपलबध करायी गयी थी। वस्तुस्थिति में झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड,राँची
दिनांक-24.03.21 द्वारा राजमहल से आउटडोर स्टेडियम हेतु नये सिरे से नये अनुसूचित दर पर चार करोड़ एकसठ लाख पचासी हजार पाँच सौ)रूपये का प्राकलन तैयार कर इस पर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अनुरोध किया था।जिसके आलोक में साहेबगंज जिलान्तर्गत राजमहल में आउटडोर स्टेडियम निर्माण हेतु (चार करोड़ एकसठ लाख पचासी हजार पाँच सौ)रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी हैं।

Share
Now