छात्रा ने की शिकायत, तो मंत्री ने आकर खुद सरकारी स्कूल का शौचालय किया साफ, जाने पूरा मामला…..

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Madhya Pradesh Energy Minister Pradhuman Singh Tomar) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सरकारी स्कूल (govt school in Gwalior) के शौचालय की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक शौचालयों की सफाई करते और सड़क पर झाड़ू लगाते हुए नजर आ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रद्युम्न सिंह तोमर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने स्कूल की छात्राओं से बातचीत की. छात्राओं ने मंत्री को बताया कि स्कूल का शौचालय काफी गंदा है. इसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना सुनते ही ऊर्जा मंत्री सीधे शौचालय में पहुंच गए और बिना कोई समय गवाएं उन्होंने अपने हाथों से ही शौचालय की सफाई करनी शुरू कर दी. ऊर्जा मंत्री ने पूरे शौचालय को अच्छे तरीके से साफ किया.

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एएनआई को बताया, “एक छात्रा ने मुझसे कहा, कि स्कूल के शौचालयों में साफ-सफाई नहीं है, जिससे छात्रों को परेशानी होती है.” उन्होंने आगे कहा, “मैंने 30 दिन स्वच्छता का संकल्प लिया है और मैं हर दिन किसी न किसी संस्थान में जाऊंगा और इसे साफ करूंगा, मैं चाहता हूं कि स्वच्छता का संदेश सभी लोगों तक पहुंचे, मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं ताकि सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा सके।” 

Share
Now