नगर के विभिन्न वार्डों में कुल 8 योजनाओं का शिलान्यास…

चंद्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट बखरी/बेगूसराय

बखरी नगर परिषद् की सभापति गीता देवी कुशवाहा ने नगर के विभिन्न वार्डों में कुल 8 योजनाओं का शिलान्यास किया।

मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि कुल 2 करोड़ 67 लाख 01 हजार 215 रूपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क,फेवर ब्लाॅक व नालों के संजाल से शहर के विकास को और अधिक गति मिलेगी।

योजनाओं के चयन में वार्ड की जनता की जरूरतों का खासा ख्याल रखा गया है।वहीं शहर के विभिन्न मुहल्लों से जल निकासी की भी चिंता की गयी है।जिसमें कर्पूरी चौक स्थित सेवा सदन गली मोङ पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य पार्षद ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक किसी ने इस मुहल्ले से जल निकासी की चिंता नहीं की थी।

कुल 68 लाख की लागत से बनने वाली दो योजनाओं के क्रियान्वयन से वार्ड संख्या 21 व 22 के लोगों को जहां जल जमाव की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी।वहीं बाजार में जाम की स्थिति होने पर अंबेडकर चौक की तरफ आने जाने वालों लोगों को वैकल्पिक मार्ग भी मिल सकेगा।

बोलीं,शीघ्र ही मुख्य बाजार में सेन्ट्रल बैंक के सामने लल्ला चित्रालय से विवेकानंद चौक होते हुए महादेव स्थान चौक तक कुल 47 लाख 52 हजार 123 रूपये से बनने वाली आरसीसी नाले का कार्यारंभ भी कर दिया जायेगा।

मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य निशा कुशवाहा,अनिता देवी,पूर्व पार्षद सिधेश आर्य,राजू कुशवाहा,पार्षद हीरा कुमार राम, समीर श्रवण,उमेश पाठक,बब्बन पासवान,शिव नारायण दास,लक्ष्मी कुमारी,रूबी देवी,रंजन कुमार,रंजीत साह आदि मौजूद थे।

Share
Now