विरुष्का की पहली तस्वीर आई सामने- विराट कोहली के बड़े भाई ने….

  • अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कल यानी सोमवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.
  • अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी.
  • इस खबर के सामने आने के बाद से बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है.
  • फैंस से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अनुष्का-विराट को भर-भर कर बधाई दे रहे हैं.

मुंबई: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली प्यारी सी बेटी के पैरंट्स बन चुके हैं। अनुष्का शर्मा ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया।इस बात की जानकारी विराट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी। वहीं अब विरुष्का की लाडली की पहली झलक भी सामने आ गई है।

विराट के भाई विकास कोहली ने अपनी भतीजी के स्वागत में पोस्ट डाला है। शेयर की तस्वीर में विरुष्का की लाडली का चेहरा तो नहीं दिख रहा हैं। हालांकि इसमें उनके पैर दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CJ5wWUJDfcs/?igshid=1la4i1c4yq0e5

लोग मान रहे हैं कि ये विराट और अनुष्का की बेटी की पहली झलक है। उन्होंने बच्ची का स्वागत किया है और बताया कि घर पर ऐंजल के आने से फैमिली बहुत खुश है। विकास ने बच्चे के पैरों की तस्वीर के साथ वेलकम लिखा है।

बता दें कि अनुष्का ने सोमवार दोपहर के बाद बेटी को जन्म दिया। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह खबरी अपने फ्रेंड्स और फैंस को दी थी। उन्होंने लोगों से गुजारिश की थी कि इस वक्त लोग उनकी प्रिवसी का सम्मान करें।

अगस्त में की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस
अनुष्का और विराट कोहली ने अगस्त में सबके साथ खुशखबरी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि जनवरी में वे दो से तीन होने वाले हैं। अनुष्का प्रेग्नेंसी के बाद भी काफी एक्टिव रहीं। उन्होंने इस दौरान ऐड शूट और मैग्जीन शूट भी किया था।

Share
Now