राजकीय खैतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में स्पोर्ट्स वीक का पहला दिन सिविल ब्रांच के नाम रहा…

जयपुर

राजकीय रामचंद्र खैतान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आज स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ एनसीसी फ्लाइंग ऑफिसर श्री अंकित भादू के नेतृत्व में एनसीसी के विद्यार्थियों की टीम द्वारा मुख्य अतिथि महोदय श्री गिरिराज शर्मा एवं प्राचार्य श्री सैयद मशकूर अली को सलामी देने के पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ
किया गया प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बौद्धिक विकास के साथ-साथ खेलों की महत्ता बताते हुए शारीरिक विकास की आवश्यकता के बारे में बताया।

खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ करने से पहले मुख्य अतिथि महोदय, खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज जयपुर एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष जयपुर के जाने माने उद्योगपति श्री गिरिराज शर्मा ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय दिया।

महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री शैलेंद्र शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई श्री शैलेंद्र शुक्ला ने बताया की महाविद्यालय में कुल 22 प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता इस पूरे सप्ताह में खेली जाएंगी।
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री शाकिर आजाद ने बताया की कबड्डी छात्राओं के मैच में आज ने सिविल विभाग की टीम ने आर्किटेक्चर विभाग की टीम को 33-22 के स्कोर से हराया।
कबड्डी छात्रों के मैच में कंप्यूटर की टीम ने आर ए सी की टीम को 35 _28 के स्कोर से पराजित किया।
वॉलीबॉल के अत्यंत रोमांचक मैच में कंप्यूटर विभाग की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की टीम को 26-24 के स्कोर से पराजित किया।
खो खो छात्राओं का मैच सिविल एवं आर्किटेक्चर विभाग के बीच खेला गया जिसमें सिविल विभाग 19_15 से विजयी रहा।
छात्रों के खो खो मैच में भी सिविल की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक की टीम को 19-12 के स्कोर से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वही रस्साकशी छात्राओं एवं छात्रों के मैच में भी सिविल विभाग की टीम ने क्रमशः आर्किटेक्चर एवं कंप्यूटर विभाग की टीम को हराकर अपना परचम फहराया
क्रिकेट के मैच में एमपी की टीम ने जीतने के लिए10 ओवर में 112 रन का टारगेट आर ए सी के टीम को दिया, परंतु आर ए सी की टीम 85 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
इस प्रकार खेलकूद प्रतियोगिताओं में आज का दिन सिविल विभाग की टीमों ने अपराजित रहते हुए अपने नाम किया।

Share
Now