फिल्म ‘मंगलावर’टीजर हुआ जारी1990 के दशक के गांव पर आधारित…..

अजय भूपति अपनी नई फिल्म ‘मंगलावर’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछली बार फिल्म का फर्स्ट-लुक सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया था, जिसमें पायल राजपूत का लुक काफी वायरल हो रहा था।

मंगलावर’ का टीजर हुआ जारी
बता दें फिल्म का टीजर ग्रामीण परिवेश के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। कंटेंट के बारे में अपने स्वयं के बयानों को सही ठहराते हुए अजय ने टीजर में साबित कर दिया कि उन्होंने फिल्म निर्माण में ऐसी शैली का प्रयोग किया है।

जो भारतीय सिनेमा में कभी नहीं देखी गई है। यह फिल्म 1990 के दशक के एक गांव पर आधारित एक हॉरर थ्रिलर बताई जा रही है। यह एक दक्षिण भारतीय फिल्म है और तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

फिल्म में पायल राजपूत, श्रवण रेड्डी, चैतन्य कृष्णा, नंदिता स्वेता, अजय घोष और लक्ष्मण अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहानी में 30 किरदार हैं और हर किरदार को फिल्म में एक निश्चित स्थान मिला है।

Share
Now