महिला सिपाही को जींस टीशर्ट पहनकर कोर्ट पहुंचना पड़ा भारी! मजिस्ट्रेट ने तलब कर….

उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला सिपाही को जींस-टी शर्ट में देखकर मजिस्ट्रेट नाराज हो गए। महिला सिपाही एक पीड़िता के बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट आई थी। जहां मजिस्ट्रेट ने उससे आई कार्ड मांगा लेकिन वह नहीं दिखा सकी। इसके बाद कोर्ट ने अपनाते हुए क्षेत्राधिकारी को बुला लिया। कोर्ट का रुख देखते हुए क्षेत्राधिकारी ने तुरंत मजिस्ट्रेट से माफी मांगी। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने दरोगा और महिला सिपाही से गलती की पुनरावृति न होने की हिदायत दी।

शुक्रवार को फतेहगंज पूर्वी के दरोगा अखिल कुमार और महिला कांस्टेबल एक पीड़िता को लेकर सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट फरीदपुर लेकर आए हुए थे। महिला कांस्टेबल वर्दी के बजाय जींस-टी शर्ट पहने हुई थी। जब मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार मिश्रा ने महिला कांस्टेबल को जींस-टी शर्ट में देखा तो वे नाराज और इसे कोर्ट की गरिमा के प्रतिकूल माना।

इसके बाद मजिस्ट्रेट ने महिला सिपाही से आईकार्ड मांगा लेकिन वह नहीं दिखा सकी। महिला सिपाही ने बताया कि दरोगा ने अचानक पीड़िता को लेकर कोर्ट चलने को कहा तो वह थाने से सीधे कोर्ट चली आई। आईकार्ड घर रखा हुआ होने के कारण नहीं ला सकी।

मजिस्ट्रेट ने क्षेत्राधिकारी को बुलाकर इस मामले में बातचीत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने कोर्ट से माफी मांगी। वहीं मजिस्ट्रेट ने दरोगा को ऐसी पुनरावृत्ति न होने हिदायत देते हुए छोड़ दिया।

Share
Now