महिला अफसर ने 12वीं की छात्रा को जड़ा थप्पड़ !उत्तेजित भीड़ से पुलिस ने अफसर को बचा कर….

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला अधिकारी ने एक युवती को थप्पड़ मार दिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव का है. यहां आबादी की जमीन को नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी अवैध कब्जे से मुक्त कराने पहुंची थीं. उसी दौरान महिला अधिकारी और एक युवती के बीच कहासुनी हो गई. इस पर नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया.

जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची थीं महिला अफसर
पूरा मामला भीषमपुर थानाक्षेत्र का है। यहां एक विवादित जमीन है, जिस पर कई लोगों के मकान हैं। इसी हिस्से में संजय सिंह की जमीन का भी एक टुकड़ा है। लेकिन, उनके पास कब्जा नहीं है। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। हाईकोर्ट के आदेश पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी कब्जा दिलाने पहुंची थीं। उनके साथ 3 थानों की फोर्स थी।

तुम अंग्रेजी क्या पढ़ पाओगे?
महिला अफसर कब्जा दिलाने पहुंची तो दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू किया। लोगों ने नायब तहसीलदार से पूछा कि किस बिंदु पर कब्जे की कार्रवाई हो रही है। हम लोग को आदेश की कॉपी दिखाइए। जवाब में अफसर ने अंग्रेजी में आदेश की कॉपी होने का हवाला देते हुए कहा कि तुम अंग्रेजी क्या पढ़ पाओगे?

इसके बाद, भीड़ के बीच से अफसर के पास एक 12वीं की छात्रा पहुंचती हैं। इंग्लिश में बात करते हुए अफसर से आदेश की कॉपी मांगती है। इसके बाद पहले तो दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई। तभी गुस्से में नायब तहसीलदार ने लड़की को थप्पड़ जड़ दिया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

मौके की स्थिति भांपकर पुलिस ने फौरन महिला अफसर को वहां से रवाना कर दिया। जमीन पर कब्जा दिलाए बगैर ही नायब तहसीलदार वहां से चली गईं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला अधिकारी को संयम बरतना चाहिए था। लेकिन, वो मनमानी करना चाहती थीं।

नायब तहसीलदार ने दी सफाई
इस मामले में नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी से बात की। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई के लिए भीषमपुर गई थीं। वहां एक पक्ष के कुछ लोगों ने मुझे धक्का दिया। हमले का प्रयास किया। इस पर अपने बचाव के लिए मेरा हाथ उठ गया। वायरल वीडियो में अधूरा सच है। युवती के परिजन मेरी गाड़ी पर भी चढ़ गए थे।

Share
Now