Virat Kohli की बेटी को रेप की धमकी देने वाला इंजीनियर निकला ! गिरफ्तार….

क्रिकेट में जीत होगी या फिर हार. खेल को खेल की तरह से खेलना भी चाहिए और देखना भी चाहिए लेकिन इधर कुछ सालों में क्रिकेट युद्ध सरीखा हो गया है खासकर तब जब क्रिकेट पाकिस्तान के साथ हो. अभी हाल टी-20 में पाकिस्तान से हार के बाद एक दर्शक ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की नौ महीने की बच्ची को रेप की धमकी दी थी.

इस घिनौनी मानसिकता को लेकर पूरे देश में ज़बरदस्त नाराजगी थी. पुलिस और जांच एजेंसियां ऐसे कुत्सित मानसिकता वाले शख्स को बड़ी शिद्दत से तलाश रही थीं. पुलिस की खोज पूरी हुई तो पता चला कि 23 वर्षीय रामनागेश श्रीनिवास अगुबथिनी पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर है. मुम्बई पुलिस ने इसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.

पुलिस खुद हैरत में है कि आईआईटी हैदराबाद से बीटेक करने वाला शख्स जो साफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रहा है उसकी मानसिकता इतनी गंदी है कि वह नौ महीने की बच्ची के बारे में भी ऐसी घिनौनी सोच रखता है. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस बयान को शर्मनाक बताते हुए पुलिस से कार्रवाई को कहा था. ऐसे अपराधियों का पकड़ा जाना इसलिए भी ज़रूरी है कि साल भर पहले ऐसी ही धमकी महेंद्र सिंह धोनी की बेटी को भी दी गई थी. मासूम बच्चियों को लेकर ऐसी सोच आश्चर्य की ही बात है.

Share
Now