Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

जिलाधिकारी ने बड़े बैनामो का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट

   जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने ग्राम-कुतुब आलमपुर,गुवारा तैयबपुर, मंझनपुर एवं सालेहपुर में बड़े बैनामा का स्थलीय निरीक्षण माह मई व जून 2025 में पंजीकृत विक्रय विलेखों में से 04 विलेखों का उपनिबन्धक के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें से 03 विलेख सही मूल्यांकित पाये गये। ग्राम सालेहपुर तहसील मंझनपुर के विक्रय विलेख में कलेक्टर दरसूची के प्राविधानों से आंगणित कराने पर 75,480-00 रू० राजस्व कमी पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित उपनिबन्धक को आख्या प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now