मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

बांका ( 29 जनवरी):- आज जिला पदाधिकारी, बांका श्री अंशुल कुमार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रगति यात्रा को लेकर ओढ़नी डैम स्थित रिजॉर्ट एवं हेलीपैड का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा ओढ़नी डैम में किये जा रहे कार्यों का जायज़ा लेते हुए संबंधित पदाधिकारी से कार्य प्रगति की जानकारी ली गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा सड़क का समतलीकरण करने का निर्देश दिया गया। ओढ़नी डैम के सड़क के किनारे एवं रिजॉर्ट में स्थित पेड़ों का सफेद और लाल कलर से रंगने का निर्देश दिया गया।
ओढ़नी डैम में स्थित रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में पानी भरकर उसे चालू स्थिति में लाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा पर्यटन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जहां-जहां आवश्यक है वहां ग्रास कारपेट लगाएं इसके अलावा संपूर्ण परिसर में साफ सफाई सुनिश्चित करें।
ओढ़नी स्थित रिजॉर्ट में तोरण द्वारा बनाने के साथ-साथ रिजॉर्ट एवं अन्य स्थानों का साज सज्जा करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा ओढ़नी डैम में जेट बोट्स लगाने एवं सभी का ड्राइ रन करने का निर्देश दिया गया। बड़े बोट का रंग रोगन करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी पर्यटन शाखा को कैफेटेरिया का 3D मॉडल प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया इसके अलावा शिलापट लगाने और सिलापट का रिमोट से उद्घाटन करने हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। पार्किंग और सड़क की व्यवस्था करनी हेतू संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका

Share
Now