Saudi arab से आए प्रतिनिधिमंडल का रोहाना कलाँ में स्वागत…

इण्डियन पोटाश लिमिटेड को डी०ए०पी० आपूर्ति करने वाली
साऊदी अरब की प्रसिद्ध “साऊदी अरेबियन मायनिंग कम्पनी (मादेन)” नामक कम्पनी के प्रबन्ध
निदेशक श्री हसन अल-अली, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री अनस अल-बस्सम एवं कम्पनी के
अन्य ग्यारह उच्च अधिकारियों ने आई०पी०एल० की रोहाना कलां स्थित डिस्टलरी, सी०बी०जी०
इकाई, चीनी मिल एवं प्रधानमंत्री किसान सुविधा केन्द्र का दौरा किया। आई०पी०एल० के प्रबन्ध
निदेशक डा० पी०एस० गहलौत, अधिशासी निदेशक एवं वाईस प्रेसिडेंट श्री नीरज शर्मा, डा०
यू०एस० तेवतिया मुख्य कृषि वैज्ञानिक व श्री विशाल शौनक उप प्रधान प्रबन्धक (मा०संसा०)
डेलिगेशन के भ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित रहें। सर्वप्रथम डिस्टलरी इकाई में श्री रमेश कुमार
शर्मा प्रधान प्रबन्धक (डिस्टलरी) एवं श्री कुलदीप सिंह, इकाई प्रमुख शुगर यूनिट द्वारा मुख्य
अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया।
डेलीगेशन को डिस्टलरी इकाई में गार्ड ऑफ ऑनर एन०सी०सी० कैडिटस व इकाई के
सुरक्षाकर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा पुष्पकली भेटकर
स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। डिस्टलरी इकाई प्रांगण में आम के वृक्षों का पौधारोपण मुख्य
एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र पर
डेलीगेशन ने मादेन द्वारा आपूर्ति किये गये उत्पादों का निरीक्षण किया। इस दौरान केन विभाग
की टीम ने ड्रोन से कीट नाशक दवाईयों के छिड़काव का प्रर्दशन किया और खेतो से गन्ने की
कटाई एवं मिल में आपूर्ति यांत्रिक विधि (केन हारवेस्टर मशीन का उद्धघाटन किया। तत्पश्चात्
डेलीगेशन ने चीनी मिल के प्रांगण में आयोजित किसान सभा में भाग लिया। मुख्य अतिथि एवं
विशिष्ट अथिति का आई०पी०एल० के प्रबन्ध निदेशक डा० पी०एस० गहलौत एवं अधिशासी
निदेशक एवं वाईस प्रेसिडेंट श्री नीरज शर्मा द्वारा बुके देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि,
विशिष्ट अतिथि एवं डेलीगेशन का किसानों ने भी माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य एवं
विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपने सम्बोधन मे क्षेत्र के कृषको, आई०पी०एल० के प्रबन्ध निदेशक डा०
पी०एस० गहलौत एवं मिल प्रबन्धन का स्वागत हेतु आभार व्यक्त किया और प्रबन्ध निदेशक
महोदय की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने कृषकों को आश्वस्त किया कि
उन्हें डी०ए०पी० की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी नही होने दी जायेगी। आई०पी०एल० के
प्रबन्ध निदेशक डा० पी०एस० गहलौत एवं अधिशासी निदेशक एवं वाईस प्रेसिडेंट श्री नीरज शर्मा
ने क्षेत्र के कृषकों को किसान सभा में आने के लिये आभार व्यक्त किया। डा० यू०एस० तेवतिया
मुख्य कृषि वैज्ञानिक ने सभा का संचालन करते हुए मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों एवं डेलीगेशन
का स्वागत तथा किसानों का प्रतिभाग करने के लिये आभार व्यक्त किया। कृषि वैज्ञानिक डा०
विकास मलिक ने गन्ने की उत्तम पैदावार करने के लिये किसानों को सुझाव दिये।
डेलीगेशन के स्वागत में चीनी मिल इकाई प्रमुख श्री कुलदीप सिंह, मुख्य अभि० श्री रामबीर
लल्लर, मुख्य रसायनज्ञ श्री पंकज बालियान, श्री यतेन्द्र पंवार गन्ना प्रबन्धक, श्री आर0के0तिवारी
वरिष्ठ प्रबन्धक(मा०संसा०), श्री तरूण गौड़ प्रबन्धक (लेखा) एवं इनके सहयोगी और डिस्टलरी
इकाई के प्रधान प्रबन्धक श्री रमेश कुमार शर्मा व श्री दिलीप कुमार कुशवाहा प्रबन्धक सम्मिलित
रहें ।

Share
Now