फंदे से लटका मिला सफाई कर्मी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप ,

आपको बता दे कि औरैया जिले में अछल्दा नगर पंचायत की पसैया गौशाला में तैनात सफाई कर्मी का शव गुरुवार सुबह नहर कोठी किनारे पेड़ से लटका मिला। इस दौरान परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस मौके पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू की है।

जांच के दौरान घटना स्थल से कुछ दूर मृतक की बाइक पड़ी मिली। जबकि मृतक की मां सरोजनी देवी ने बेटे की हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया। बताते चले कुछ दिन पहले बेटे का गांव के लोगों से विवाद हुआ था। इस दौरान एसपी चारू निगम ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गईं हैं।

Share
Now