चारा लेने गई युवती का जंगल में मिला शव……..

खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी गांव की युवती का शव जंगल में बने एक गड्ढ़े से मिला। युवती बीते रोज खेत में चारा लेने के लिए गई हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी। वहीं, युवती के परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं।  

दरअसल, चंद्रपुरी गांव निवासी ओमप्रकाश की पुत्री ज्योति(21 वर्ष) मंगलवार को खेत में चारा लेने गई थी, लेकिन उसके बाद वो वापस घर नहीं लौटी। स्वजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की। पर, उसका कहीं भी कोई सुराग नहीं लग सका। बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने गांव के जंगल में बने एक गड्ढ़े में युवती का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना उसके उसके स्वजनों को दी गई। सूचना पर सभी मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवती की हत्या की आशंका जताई।

जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष खानपुर अभिनव शर्मा और सीओ विवेक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती मंगलवार से लापता थी। बुधवार को उसका शव गांव के जंगल में पड़ा पाया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी सामने आ सकेगी।

Share
Now