अग्निपथ की आग में जल रहा है देश ! कई राज्यों में बडा धरना प्रदर्शन रोड़ जाम हरियाणा में डीसी के घर पर पथराव….

Agneepath Protest: सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम का देश में जगह-जगह विरोध हो रहा है। बिहार, यूपी, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में युवा सड़कों पर उतरे और विरोध दर्ज करा रहे हैं

Protest against Agneepath Scheme: सेना में भर्ती के लिए सरकार की ओर से घोषित की गई अग्निपथ स्कीम का तीव्र विरोध देश के राज्यों में शुरू हो गया है। मंगलवार को इस स्कीम का ऐलान किया गया था और बुधवार सुबह ही बिहार के कई जिलों में छात्रों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यही नहीं गुरुवार को एक बार फिर से मुंगेर, कैमूर, सहरसा, छपरा समेत कई जिलों में छात्र विरोध के लिए उतरे हैं।

कैमूर में छात्रों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया तो कई जगहों पर सड़क जाम कर टायरों में आग लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे को भी छात्रों ने राजस्थान में जाम कर दिया है। यूपी के बरेली में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। बिहार से शुरू इस आंदोलन की आग देश के अलग-अलग राज्यों में फैल रही है

अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ बेरोजगारों का उत्तराखंड में भी प्रदर्शन

उत्तराखंड में भी अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध शुरू हो गया है। केंद्र सरकार के खिलाफ कुमाऊं में विरोध युवकों ने विरोध किया।मंडल के 6 शहरों में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने सड़क पर आकर योजना का जमकर विरोध कर सड़कें जाम कीं। योजना के खिलाफ विरोध कर रहे युवकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। मैदान से लेकर पहाड़ तक युवाओं में सरकार के फैसले को लेकर गुस्सा देखते ही बन रहा है।

भर्ती सैनिक देश सेवा के लिए प्रेरित होंगे, इसकी गारंटी नहीं- पी चिदंबरम

अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा,”योजना विवादास्पद है, जिसमें कई जोखिम हैं, सशस्त्र बलों की पुरानी परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करती है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिक बेहतर प्रशिक्षित और देश की रक्षा के लिए प्रेरित होंगे।

Share
Now