फरियादी की सीएम से अजीब मांग बोला शादी नहीं हो रही सिर्फ चपरासी ही बना दे…

गोरखपुर में तीन दिनों के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दरबार रविवार को भी गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में लगा। इस दौरान सीएम के सामने एक ऐसा अनोखा मामला आया जिसे सुन मुख्यमंत्री योगी भी अपनी हंसी रोक नहीं सके। फरियादी ने जब कहा कि महाराज मुझे नौकरी दे दीजिए नौकरी नहीं होने के कारण शादी नहीं हो पा रही है। उसकी यह बात सुनते ही वहां मौजूद सभी फरियादी ठहाके लगाने लगे।
 
भटहट का रहने वाला सूरज नाम का फरियादी जनता दरबार में पहुंचा। वह कभी कभार मंदिर आता जाता रहता है। इस नाते मुख्यमंत्री उसे पहले से जानते हैं। उसको देख सीएम ने पूछा बताओ कैसे आना हुआ। फरियादी ने सीएम योगी के सामने हाथ जोड़कर कहा कि महाराज जी… मुझे चपरासी की नौकरी दे दीजिए। सीएम ने कहा कि तुम तो नेता हो तुम्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगना चाहिए। क्या करोगे नोकरी लेकर। तब उसने कहा कि महराज जी नौकरी नहीं होने की वजह से मेरी शादी नहीं हो पा रही है। शादी बहुत जरूरी है मेरे लिए। इस लिए मुझे नौकरी दे दीजिए। मैं इसकी वजह से बहुत परेशान रहता हूं।

फरियादी की बात सुनते ही जनता दर्शन में ठहाके लगने लगे। मुख्यमंत्री भी खूब हंसे। वहां मौजूद अधिकारी भी ठहाके लगाने लगे। थोड़ी देर के लिए जनता दरबार का माहौल ही बदल गया। हालांकि इसके बाद सीएम योगी ने फरियादी की समस्या से जुड़ी लिखित शिकायत हाथ में ली, और उसकी समस्या के निस्तारण का भी भरोसा दिलाया।

Share
Now