स्कूल के टॉयलेट में लगा था कैमरा! लड़कियों के सैकड़ो वीडियो हुए बरामद…..

टॉयलेट में कैमरा लगाकर स्‍कूल के कर्मचारी ने लड़कियों के 137 वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. कर्मचारी यह हरकत 2013 से कर रहा था. हाल में जब शख्‍स की गर्लफ्रेंड ने उसके लैपटॉप की जांच की तो इस बात की पोल खुल गई. इसके बाद वह खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंच गया.

स्‍कूल कर्मचारी ने टॉयलेट रूम में कैमरा लगाकर लड़कियों के 137 वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. कर्मचारी ये हरकत करीब एक दशक से कर रहा था. हाल में कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले आरोपी स्‍कूल कर्मचारी खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर करने चला गया था. ये मामला अमेरिका का है.

वैंकुवर के अल्‍की मिडिल स्‍कूल में कर्मचारी जेम्‍स मैटसन (James Mattson) एक दशक से भी ज्‍यादा समय से कार्यरत था. आरोप है कि 38 साल के जेम्‍स ने लड़कियों के टॉयलेट रूम में कैमरा इंस्‍टॉल कर दिया था. 

जांच में सामने आया है कि जेम्‍स ने स्‍कूल में एक दशक के दौरान 137 वीडियो रिकॉर्ड किए. वह 2013 से ऐसा कर रहा था.

जेम्‍स के पास ये फुटेज पिछले सप्‍ताह उसकी गर्लफ्रेंड ने देख ली थीं. जेम्‍स की गर्लफ्रेंड उसके साथ ही रहती है, उसने देखा कि फुटेज में लड़कियां कपड़े बदल रही हैं.

गर्लफ्रेंड ने जब इस बारे में पूछा तो उसने वीडियो रिकॉर्ड करने की बात कबूल कर ली. जेम्‍स ने कहा उसने कैमरा टॉयलेट रूम में लगा दिया था, उसने तर्क दिया कि ऐसा इसलिए किया क्‍योंकि स्‍कूल में सेंधमारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं.

Share
Now