सरेआम सड़क पर कारोबारी ने मनाया जन्मदिन-तलवार से काटा केक..

गुजरात के सूरत जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां, जन्म दिन सेलिब्रेशन के नाम पर कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती रही. लोगों ने कोरोना महामारी को नजरअंदाज करते हुए बेखौफ होकर तलवार से केक काटा. बाद में जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. 

वायरल वीडियो में कुछ लोग चेहरे पर बिना मास्क पहने नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज यहां नजर ही नहीं आ रही है. वीडियो में लोग डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किया बगैर तलवार से केक काटे जा रहे हैं. यह वीडियो सूरत के लालगेट थाना क्षेत्र में आने वाले शाहपोर इलाके का बताया जा रहा है. 

वीडियो वायरल होने के बाद सूरत की लालगेट थाना पुलिस जागी और इस मामले में एफआइआर दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया. सभी आरोपियों की कोविड टेस्ट कराई जाएगी, फिर रिपोर्ट आने के बाद सभी की गिरफ्तारी होगी.

Share
Now