सिसौली में फिर माहौल गर्म, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का शिलापट्ट तोडा, भाजपा नेता….

आज सुबह केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान का शिलापट्ट तोड दिए जाने से कस्बा सिसौली का माहौल एक बार फिर गर्म हो गया

मुजफ्फरनगर। काकड़ा से सिसौली तक बनने वाली 13 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास करने के एक दिन बाद ही सिसौली में आज सुबह केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान का शिलापट्ट तोड दिए जाने से कस्बा सिसौली का माहौल एक बार फिर गर्म हो गया। भाजपा नेताओं द्वरा इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय राज्यमंत्री डाक्टर संजीव बालियान ने रविवार को सिसौली में काकड़ा सिसौली मार्ग का शिलान्यास किया था। उन्होंने काकड़ा से सिसौली तक बनने वाली 13 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क में लगभग 642 लाख रुपये का खर्च आएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह सिसौली के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे। पिछले 67 वर्ष में जिले में विकास के नाम पर इतना पैसा नहीं आया जितना पिछले 8 वर्ष में आया है। इस दौरान उन्होंने सिसौली में रोडवेज बस चलाने, अस्पताल की व्यवस्था ठीक करवाने व धौलरा से सिसौली की सड़क का चौड़ीकरण कराने का भी आश्वासन दिया।

Share
Now