कोटपूतली में सैन जी महाराज की 723 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई…

कोटपूतली

आज कोटपूतली के मोरिजावाला में सैन जी महाराज की 723 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम के दौरान कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलश यात्रा व सोभा यात्रा निकाली गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद सैनी ने समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगो को एकजुट होते हुए शिक्षा के छेत्रों में आगे बढ़ने की आवश्यकता है जिससे समाज का उद्धार हो सके ।

कार्यक्रम में आये हुए आंगतुकों का समाज के लोगो ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । समाज के लोगो ने मंत्री प्रतिनिधि को छात्रावास बनवाने हेतु ज्ञापन सोपा । इस अवसर पर ओमप्रकाश सैन, किशनलाल सैन, दीपक सैन, मदनपाल सैन बोपिया ,उमराव प्रसाद सैन,घनश्याम सैन बोपिया , मदनलाल सैन, गोविंद सैन, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि इंद्राज गुर्जर , सूर्यकांत शर्मा , पवन कुमार सैन , कैलाश चंद सैन सहित समाज के अनेक प्रबुद्ध जन , महिला पुरुष उपस्थित रहे ।

Share
Now