चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्रीमती रीता सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 जंगबहादुर व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त नितिन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सब्जी मण्डी राजापुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को एक अदद मोटर साइकिल रायल इनफिल्ड मय 04 किलो सूखा नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पहाड़ी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर मोटरसाइकिल उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
रिपोर्ट: संजय मिश्रा चित्रकूट