शाहरुख खान की अगली एक्शन फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू ट्रेलर रिलीज। नये अवतार में नज़र आये किंग खान …….

अभिनेता शाहरुख खान की अगली एक्शन फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के निर्देशक एटली कुमार ने अपनी पहली हिंदी फिल्म में शाहरुख खान को रिलीज किया है।

फिल्म के ट्रेलर के आखिरी हिस्से में शाहरुख जब सिर से पट्टियां हटाते हैं तो उनका गंजा लुक परदे पर दिखाई देता है।

बता दें दक्षिण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राजा रानी’ से 10 साल पहले अपना करियर शुरू करने वाले निर्देशक एटली कुमार ने बीते एक दशक में सिर्फ चार फिल्मों का निर्देशन किया है।

उनकी पिछली फिल्म ‘अंधघरम’ दो साल पहले सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। एटली की फिल्म ‘बिजिल’ ने उत्तर भारतीय दर्शकों का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा था जिसमें दक्षिण के एक्शन स्टार विजय ने अभिनेत्री नयनतारा के साथ काम किया।

नयनतारा ही फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान की हीरोइन हैं।लेकिन, फिल्म ‘जवान’ में उनके अलावा अन्य नायिकाएं भी नजर आने वाली हैं। ये एटली की बतौर निर्देशक पांचवी फिल्म है।

वही फिल्म ‘जवान’ के प्रिव्यू ट्रेलर को लेकर शाहरुख खान के प्रशंसकों में खासी उत्सुकता रही है। 10 जुलाई को अपने तय समय से घंटा भर पहले ही शाहरुख ने इसे अपने सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया।

रिलीज के कुछ ही मिनटों में इसे 50 लाख लोगों ने देख डाला था। ये फिल्म हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भी एक साथ 7 सितंबर को रिलीज होगी।

Share
Now