नगर में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक-मज़दूर को दिया गलत इंजेक्शन- हालात गंभीर…

केराना

    मामला कैराना का  है जहाँ पर   शाहनावाज पुत्र जहीर के परिजनो ने कोतवाली मे तहरीर देकर अवगत कराया कि वह मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है । आज बुधवार की दोपहर जब शाहनावाज कस्बे के काधला रोड पर चिनाई मजदूरी का कार्य कर रहा था तो अचानक ही शाहनावाज की कमर में  दर्द हो गया  । जिसके चलते शाहनावाज अपने निवास आर्यपुरी पहुंच  गया जिसको लेकर उसकी पत्नी आकाशदीप क्लीनिक डॉक्टर  भारत भूषण के यहा पहुंच  गयी 

डॉक्टर ने शाहनावाज के कोई इंजक्शन लगाया ओर उसे घर रवाना कर दिया । जब तक पीडित घर पहुचा तब तक हालत ओर गंभीर हो गयी ।उसकी हालत खराब होते देख पत्नी शाहनावाज को लेकर दोबारा फिर डाक्टर के क्लीनिक पर पहुँची ।
पत्नी का आरोप है कि डाक्टर ने पीडित मरीज को धमकी देते हुए क्लीनिक से बाहर कर दिया जिससे पीडित व पीडित की पत्नी क्लीनिक के बहार बैठ कर रोने लगी जिसे देख आने जाने वाले राहगिरो का जामवाडा लग गया ओर डॉक्टर ने अपने समर्थको को फोन कर अपने क्लीनिक पर बुला लिया वही जमा भीड ने डॉक्टर को पुनः इलाज करने को लेकर हगामा काट दिया लेकिन घबराये डॉक्टर ने किसी की न सुन अपने समर्थ्को के बल पर ही पीडित की पत्नी पर ही मारपीट करने जैसा आरोप लगाने मे अपनी आवाज बुलंद करनी चाही लेकिन जमा भीड ने डाक्टर को खरी खोटी सुनाई सुचना पर पहुची पुलिस ने मोके पर पहुच कर मामले को शान्त कराने का पूरा प्रयास किया ओर पीडित मरीज को सरकारी स्वास्थय केन्द्र पर उपचार हेतू भिजवाया । पीडित के परिजनो ने कोतवाली मे तहरीर देकर डाक्टर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की ह।
ज्ञात रहे कि कुछ समय पहले भी डाक्टर पर नशे के इंजेक्शन बेचने का आरोप लग चुका है जिसके मीडिया मे प्रकाशित होने पर आकाशदीप क्लीनिक के स्वामी डा भारतभूषण के खिलाफ कुछ लोगो ने सी एम ओ शामली को एक शिकायती प्राथना पत्र देकर डॉ० के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की थी

रिपोर्ट
अल्ताफ चौधरी
शामली

Share
Now