श्रीनगर के ईदगाह इलाके में गोलीबारी हुई है. इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है जिसमें एक स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल की गोली लगने से मौत हो गयी है. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. बता दें कि एक दिन पहले ही कश्मीर में एक घंटे के भीतर 3 लोगों की हत्या हुई थी जिसमें एक कश्मीरी पंडित भी था. आज की इस घटना के बाद से कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस तरह से हत्याओं की और कोशिशें भी हो सकती हैं. फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हमलावरों की तलाश जारी है.
ईदगाह इलाके में आतंकी हमला, स्कूल के प्रिंसिपल-टीचर को लगी गोली ,जाने पूरा मामला…
