पत्नी की फीस को लेकर तनाव में आये युवक ने की आत्महत्या…

गत शुक्रवार को खेत पर गया 32 वर्षीय सन्दीप लापता हो गया था।अगले दिन की सुबह सन्दीप की साइकिल व चप्पल पूर्व प्रधान की ट्यूबवेल पर लावारिस पड़ी मिली थी।भोपा पुलिस ने डॉग स्क्वायड की सहायता से युवक की तलाश मैं अभियान भी चलाया था किन्तु उसका कोई पता न चल पाया था। एक सप्ताह बाद अब शुक्रवार को सन्दीप का शव जंगल मे पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों ने पत्नी के बीएड की परीक्षा देने के बाद शिक्षण संस्थान से मिले नोटिस को आत्महत्या का कारण बताते हुवे कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार की सुबह सवेरे भोपा थाना क्षेत्र के मोरना-बहुपुरा मार्ग के पास स्थित जगशरण के खेत की मेढ़ पर खड़े पेड़ पर ग्रामीण मुकेश को शव फंदे पर लटका दिखाई पड़ा तो उसके होश उड़ गये। मुकेश ने इसकी सूचना छछरौली गाँव मे दी। शव की शिनाख्त गायब संदीप धीमान के रूप में हुई।सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने किसी भी आशँका को लेकर आस-पास का क्षेत्र सील कर दिया डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल के आसपास की जाँच की गयी। सडी गली हालत में लटके हुए शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के अनुसार गत 28 अगस्त को किसान राजवीर धीमान का 32 वर्षीय पुत्र सन्दीप लापता हो गया था। जिसकी तलाश भोपा पुलिस व परिजनों द्वारा लगातार जारी थी। शुक्रवार सवेरे संदीप का शव मिलने से परिवार में मातम छा गया। मृतक के भाई कुलदीप ने बताया कि सन्दीप की पत्नी रचना बीएड की परीक्षा दे रही थी। लॉक डाउन के चलते आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण सन्दीप फीस जमा न कर सका। इसी बीच मुजफ्फरनगर के रुड़की रोड स्थित शिक्षण संस्थान (जहां से संदीप की पत्नी रचना बीएड कर रही थी) द्वारा एक सप्ताह में फीस जमा करने के मिले नोटिस को लेकर सन्दीप भारी तनाव में था। नोटिस में 28 अगस्त को रकम जमा न करने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करा कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी। तनावग्रस्त सन्दीप 28 अगस्त को ही गायब हो गया। सन्दीप अपने पीछे पत्नी रचना के अलावा पाँच वर्षीय पुत्र शिवांशु को छोड़ गया है।

Share
Now