अज़ीज़ अहमद
कस्बा पुरकाजी
जिला मुजफ्फरनगर
पुरकाजी क्षेत्र के ग्राम फलौदा में एक टैम्पो पलटने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई!
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा पुरक़ाज़ी के निवासी मोहल्ला झोझगान भंम्बू हरि उम्र 55 वर्ष पुत्र अमरू बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर से टैम्पो में वापस घर लौट रहे थे जैसे ही टैम्पो ग्राम फलौदा पहुंचा तो टैम्पो के सामने कुत्ता आ गया कुत्ते को बचाने के चक्कर में टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें भंम्बू हरि की मौके पर ही मौत हो गई राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भिजवा दिया!
