तेजस्वी ने ओवैसी को बताया वोट कटवा-तो भड़के ओवैसी’कहा इनकी वजह से ही NDA….

  • बिहार विधानसभा चुनाव आते ही एक बार फिर एक दूसरे पर पलटवार का तेज हो गया है,
  • तेजस्वी यादव ने ओवैसी को पलटवार करते हुए वोट कटवा बताया
  • जिस पर ओवैसी ने कहा RJD की वजह से ही NDA जीतेगा

पटना:बिहार में चुनाव के दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आते जा रहे हैं त्यों-त्यों राजनीतिक बयानबाजियां बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में आज एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) पर बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राजद की वजह से भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए की जीत हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद के 15 वर्ष के कुशासन को देखा है और इस बार के विधानसभा चुनाव में लोकसभा के जैसे ही सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब दूसरा विकल्प खोज रही है और हम धर्मनिरपेक्ष ताकतों के मजबूत गठबंधन के साथ उनकी उम्मीदों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।
दरअसल तेजस्वी यादव द्वारा कुछ पार्टियों को वोटकटवा कहने पर ओवैसी तिलमिला उठे और इसके बाद उन्होंने राजद पर इस तरह से हमला बोला। उन्होंने आगे कहा कि हम किसी एक धर्म की राजनीति नहीं करते हैं। हम पर जो आरोप लगाया जाता है वह सरासर गलत है। ओवैसी ने कहा कि महागठबंधन में सम्मिलित सभी पार्टियों को पिछले लोकसभा चुनाव में हुए हश्र को याद रखना चाहिए, फिर किसी अन्य पार्टी पर आरोप लगाना चाहिए।

बता दें कि ओवैसी की पार्टी AIMIM ने इस बार के विधानसभा चुनाव में नया गठबंधन बनाया है जिसका नाम यूडीएसए (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस) रखा गया है। इसके लिए एआईएमआईएम और देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल के बीच गठबंधन हुआ है। गठबंधन को और बड़ा करने के लिए कई पार्टियों से बात चल रही है।

गौरतलब है कि इस साल के शुरू में हुए उपचुनाव में एक मुस्लिम बहुल किशनगंज विधानसभा सीट जीतने के बाद, ओवैसी की पार्टी सीमांचल क्षेत्रों में कुछ सीटों पर लड़ने की इच्छुक है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की बड़ी संख्या है।

50 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी
बिहार में मुस्लिम वोट बैंक पर राजद और कांग्रेस अपना दावा जताते रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम बहुत सीमांचल के जिलों में अपनी उपस्थिति जताकर दोनों पार्टियों के लिए नई चुनौती पैदा कर दी है। किशनगंज में विधानसभा की एक सीट जीतकर उन्होंने बिहार में अपनी ताकत का परिचय पहले ही करा दिया है।

इस बार ओवैसी की पार्टी 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने 32 सीटों का ऐलान भी कर दिया है। एआईएमआईएम ने जिन 32 सीटों को चिह्नित किया है उनमें से महज दो सीटें आरक्षित हैं, बाकी सीटें सामान्य जाति के लिए हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें मुस्लिम बहुल मानी जाती हैं।

Share
Now