हार की कगार पर टीम इंडिया-भारतय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन- बनाया अब तक का…

  • टीम इंडिया ने 36 रन पर खोए 9wickets
  • मुश्किल में फंसी टीम इंडिया
  • ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बगैर विकेट के बनाए 15 रन,
  • जीत से अभी भी 75 दूर है मेजबान टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी बुरी तरह से चरमरा गई है. कप्तान कोहली समेत भारत के 6 खिलाड़ी 19 रनों पर आउट हो चुके थे और 31 रन पर 9 खिलाड़ी आउट हो गए थे वही मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हो गए और भारत का कुल स्कोर सिर्फ 36 रन है

पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड ने इंडियन बल्लेबाजों को नचाया

पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड मिलकर ऐडिलेड में भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी गेंदों पर नचा रहे हैं। पहली पारी के आधार पर अच्‍छी लीड हासिल करने वाली टीम इंडिया चाहती थी कि एक बड़ा स्‍कोर खड़ा कर ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सभी दरवाजे बंद कर दिए जाएं। तीसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। एक के बाद विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ जो थामे नहीं थमा।

हेजलवुड और कमिंस की गेंदों के आगे एक-एक बार भारतीय बल्‍लेबाज सरेंडर करते चले गए। टीम इंडिया ने टेस्‍ट इतिहास में अपना सबसे कम स्‍कोर बनाकर ही दम लिया। 36 रन के नुकसान पर 9 विकेट। मोहम्‍मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए। इससे पहले तक, टेस्‍ट क्रिकेट में भारत का सबसे कम स्‍कोर 42 रन रहा था जो इंग्‍लैंड के खिलाफ जून 1974 में बना था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया सबसे सस्‍ते में 1947 में आउट हुई थी तब 58 के स्‍कोर पर पूरी टीम पवेलियन में थी।

पिछले दौरे की तरह इस बार भी पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड की जोड़ी ने भारतीय बल्‍लेबाजों की नाक में दम कर दिया। पिछली बार तो थोड़ी राहत थी, इस बार तो ऐडिलेड की पिच पर दोनों की गेंदें आग उगल रही हैं। खबर लिखे जाने तक हेजलवुड ने पांच और कमिंस ने चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।

Share
Now