टीम इंडिया ने किया हिसाब बराबर- बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दी 8 विकेट से करारी शिकस्त…

  • भारत ने मेलबर्न मे ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है।
  • इसके साथ ही चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
  • ऐडिलेड में मिली करारी हार के बाद यह जीत काफी मायने रखती है।

Aus vs Ind 2nd Test Match Day-4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें भारत ने मैच के चौथे दिन आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे नॉटआउट लौटे और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर सिमट गई, इस तरह से भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कैमरोन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 45 रनों का योगदान दिया, जबकि मैथ्यू वेड ने 40 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दो-दो, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया।

फिर फेल हुए अग्रवाल-पुजारा
मयंक अग्रवाल की खराब फॉर्म जारी रही। वह सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर टिम पेन को कैच दे बैठे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए।

शुभमन और रहाणे ने जीत दिलाई
डेब्यू कर रहे शुभमन गिल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर भारत को मुश्किल से निकाला। भारत के दो विकेट सिर्फ 19 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद दोनों ने टीम को जीत दिला दी।

Share
Now